Loading...
अभी-अभी:

पीएम मोदी ने शी जिनपिंग को लिखा पत्र, चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की

image

Feb 10, 2020

भारत के तत्कालिन पीएम नरेंद्र मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पत्र लिखा है। उन्‍होंने कोरोना वायरस के प्रकोप को लेकर चीन के लोगों के साथ भारत की एकजुटता व्यक्त की है। पीएम मोदी ने चीनी राष्ट्रपति शी द्वारा हुबेई प्रांत से भारतीयों को निकालने में चीन की सहायता की सराहना की हैं यह जानकारी सूत्रों से मिली है। अब तक कोरोना वायरस से चीन में आठ सौ से ज्‍यादा लोगों की मौत हुई है।

35 हजार से अधिक लोग वायरस से संक्रमित
बता दें कि करीब 35 हजार से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हैं। चीनी राष्ट्रपति शी को लिखे पत्र में पीएम मोदी ने चीन में कोरोना वायरस के प्रकोप से निपटने के लिए भारत की सहायता की पेशकश की है। पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण चीन में हुई मौतों पर दुख व्‍यक्‍त किया है।

अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा
बृहस्पतिवार को राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दिए गए भाषण के एक शब्द को सदन की कार्यवाही से निकाल दिया गया है। राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने पीएम मोदी द्वारा राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा के जवाब में दिए गए भाषण में से एक शब्द को कार्यवाही से निकालने की कार्रवाई की है। विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के भाषण से भी एक शब्द को कार्यवाही से निकाला गया है।