Loading...
अभी-अभी:

राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना

image

Feb 6, 2020

नई दिल्ली: लोकसभा में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि, अगर हम भी कांग्रेस के रास्ते पर चलते, तो शायद 70 वर्षों के बाद भी इस देश से अनुच्छेद 370 नहीं हटता, कांग्रेस के तौर तरीके से चलते, तो मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक की तलवार आज भी डराती रहती। पीएम मोदी ने अपने भाषण में अयोध्या राम मंदिर का भी उल्लेख किया।

कांग्रेस की ही सोच के साथ चलते, तो राम मंदिर मामला आज भी विवादों में रहता

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस की ही सोच के साथ चलते, तो राम मंदिर मामला आज भी विवादों में रहता। यदि आपकी ही सोच होती, तो करतापुर साहिब गलियारा कभी नहीं बन पाता। आपके ही के तरीके होते, आपका ही रास्ता होता, तो भारत-बांग्लादेश विवाद कभी नहीं सुलझता। इससे पहले पीएम मोदी ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि मैं 6 महीने और सूर्य नमस्कार करूँगा और अपनी पीठ को डंडे खाने के लिए तैयार करूँगा। उल्लेखनीय है कि, राहुल गांधी ने दिल्ली की एक चुनावी रैली में कहा था कि '6 महीने बाद मोदी घर से बाहर भी नहीं निकल सकेंगे, हिंदुस्तान का युवा उन्हें डंडे मारेगा।'

वहीं इससे पहले पीएम मोदी ने अपने भाषण शुरू करते हुए कहा कि, "मैं राष्ट्रपति जी के अभीभाषण पर आभार व्यक्त करने के लिए पेश हुआ हूं। माननीय राष्ट्रपति जी ने न्यू इंडिया का विजन अपने अभिभाषण में पेश किया है। 21वीं सदी के तीसरे दशक का माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण हम सभी को दिशा व प्रेरणा देने वाला और देश के लोगों में विश्वास उत्पन्न करने वाला है।"