Loading...
अभी-अभी:

पाक ने बंद किये कई एयरपोर्ट, भारत के एयरस्ट्राइक ने छीना चैन

image

Mar 9, 2019

प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाल ही में हुए भारत की ओर से एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान ने एक अहम फैसला लेते हुये कई एयरपोर्ट को 24 घंटे के लिए बंद कर दिया था। पाक ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के गढ़ बहावलपुर समेत ऐसे कोई 3 एयरपोर्ट को बंद कर दिया था।

छाया भारत का खौफ

भारत का खौफ ही था जो पाक बातचीत से समस्या को सुलझाने की बात करने लगा। भारत की ओर से कार्रवाई और पाकिस्तान की नापाक कोशिशों के बाद भारत-पाक के बीच काफी तनातनी बढ़ गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव तेज हो गया और यही वजह है कि भारत में कई एयरपोर्ट्स को कल कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया और हवाई आवाजाही को रोक दिया गया, मगर बाद में फिर से सेवा बहाल कर दी गईं। 

जिन तीन एयरपोर्ट को पाकिस्तान ने बंद किया था, उनमें बहावलपुर के अलावा, रहीम यार खान और सियालकोट हवाई अड्डे भी शामिल हैं। यह वाकई अजीब बात है कि भारत की दहशत इस कदर छा गई पाकिस्तान पर कि उसे ऐसा निर्णय लेना पड़ा। उड़ान भले ही अस्थाई रूप से रद्द किये गये थे, मगर यह दर्शाता है कि पाक सचमुच अब भारत से खौफ खा रहा है।