Loading...
अभी-अभी:

कोलकाताः बेलूर मठ में रात्रि विश्राम करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने देश के पहले प्रधानमंत्री

image

Jan 12, 2020

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाम दो दिवसीय दौरे पर कोलकाता पहुंचे। वहां उन्होंने रामकृष्ण मिशन के मुख्यालय बेलूर मठ में रात विश्राम किया। बेलूर मठ में रात्रि विश्राम करने वाले वे देश के पहले प्रधानमंत्री बन गए हैं। पीएम मोदी इससे पहले केदारनाथ की गुफा में भी रात व्यतीत कर चुके हैं। गौरतलब है कि इंदिरा गांधी समेत देश के कई पूर्व प्रधानमंत्री बेलूर मठ का दौरा कर चुके हैं, लेकिन उनमें से किसी ने भी वहां रात्रि विश्राम नहीं किया।

रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने किया उनका स्वागत

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीएम मोदी का पहले राजभवन में रात्रि विश्राम का कार्यक्रम निर्धारित था, लेकिन आखिरी वक्त में इसे बदलकर बेलूर मठ कर दिया गया। इसकी मुख्य वजह रविवार को विवेकानंद जयंती बताई जा रही है। सूत्रों से के मुताबिक पीएम मोदी रविवार प्रात: चार बजे बेलूर मठ में होने वाली आरती में शामिल हुये। बेलूर मठ में स्थित विवेकानंद मंदिर में ध्यान भी लगाया। विवेकानंद जयंती पर मठ में होने वाली प्रार्थना सभा में भी शामिल हुये। इसके बाद वे बेलूर मठ से दिन के अन्य निर्धारित कार्यक्रमों के लिए रूख करेंगे। मोदी मिलेनियम पार्क में एक कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद नौसेना के विशेष बोट से रात के करीब 9 बजे बेलूर मठ पहुंचे। वहां रामकृष्ण मिशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने रामकृष्ण परमहंस, शारदा देवी और स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद से मिले।