Loading...
अभी-अभी:

तबलीगी जमात के आतंकी कनेक्शन होने की बात आई सामने

image

Apr 1, 2020

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में तबलीगी जमात का जलसा देश में कोरोना संक्रमण का बड़ा स्रोत बन गया है। इस जलसे में हिस्सा लेकर लौटने वाले लोगों के जरिए देश के तमाम राज्यों में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के जितने मामले सामने आए हैं उनमें आधे से अधिक मामले तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के हैं। ऐसे में अब इस जमात को लेकर सियासी हमले भी शुरू हो गए हैं और इसका इतिहास भी खंगाला जाने लगा है। इस जमात के आतंकी कनेक्शन होने की बात सामने आने पर खुफिया एजेंसियों के भी कान खड़े हो गए हैं।

कोरोना को फैलाने में बड़ी भूमिका

तबलीगी जमात के इस जलसे के जरिए अंडमान निकोबार तक कोरोना का संक्रमण फैल गया। इस जलसे ने कोरोना के संक्रमण को फैलाने में कितनी बड़ी भूमिका निभाई, इसे इसी तथ्य से समझा जा सकता है कि अब तक मिले संक्रमितों में 304 इसी से जुड़े हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान मरकत से जुड़े 230 नए मरीज मिले हैं। इससे समझा जा सकता है कि तबलीगी जमात का मरकज देश में कोरोना संक्रमण का सबसे बड़ा कैरियर बन गया है।

अभी जलसे के जरिए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने का सिलसिला थमा नहीं है। इससे समझा जा सकता है कि तबलीगी जमात के इस आयोजन ने देश को कितनी बड़ी मुश्किल में डाल दिया है।

संदेह के घेरे में जमात के मुखिया

तबलीगी जमात के अमीर यानी मुखिया मौलाना मोहम्मद साद कांधलावी की भूमिका भी संदेह के घेरे में है। इस बड़ी लापरवाही के मामले में दिल्ली पुलिस ने कांधलावी और सात अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन मौलाना फरार हो गए हैं। दिल्ली पुलिस अभी तक मौलाना को गिरफ्तार करने में कामयाब नहीं हो सकी है। मौलाना का एक ऑडियो जिसमें मौलाना साद मरकज से लोगों को हटाने के बजाय लोगों से यह अपील की कि अगर मस्जिद आने से मौत होती है तो इसके लिए मस्जिद से अच्छी कौन जगह हो सकती है। तबलीगी जमात के बारे में न्यूज़ एजेंसी आईएएनएस की एक हालिया रिपोर्ट काफी चौंकाने वाली है। इस रिपोर्ट के मुताबिक तबलीगी जमात के कई सदस्य आतंकी गतिविधियों में भी लिप्त पाए गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान और बांग्लादेश में तबलीगी जमात की शाखाएं भारत के खिलाफ जिहाद और आतंकवाद फैलाने में शामिल रही है।