Loading...
अभी-अभी:

उन्नाव गैंगरेपः सीबीआई ने भाजपा विधायक सेंगर को लिया हिरासत में।

image

Apr 13, 2018

उन्नाव गैंगरेप मामले में यूपी सरकार की बुरे तरीके से किरकिरी होने के बाद आरोपी विधायक को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट सख्त हो गया है, कोर्ट ने आज कड़े शब्दों में कहा की विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को हिरासत में लेने के बजाय गिरफ्तार किया जाए।

आपकों बता दे की सीबीआई ने भाजपा विधायक सेंगर को लखनऊ स्थित उनके घर से हिरासत में लिया है। जांच एजेंसी ने इस मामले में 3 एफआईआर दर्ज की हैं। यूपी पुलिस ने सेंगर के खिलाफ एफआईआर तो दर्ज की थी, लेकिन सबूत नहीं होने के कारण गिरफ्तारी से इनकार कर दिया था। 

इधर कोर्ट ने सख्ती दिखाते हुए सरकार से कहा है की इस मामले में 2 मई तक प्रोगेस रिपोर्ट दायर कि जाए ताकी कोर्ट इस मामले में आगे की कार्रवाई कर सके। बता दें की यह मामला पिछले साल 4 जून का है। 17 साल की किशोरी की मां ने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर और उनके भाईयों के खिलाफ रेप की शिकायत की थी। इस मामले में विधायक के भाई ने 3 अप्रैल को मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया। 8 अप्रैल रविवार को पीड़िता ने परिवार समेत मुख्यमंत्री आवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया था।

इसके बाद 9 अप्रैल को पीड़िता के पिता की उन्नाव जेल में मौत हो गई। महिला ने उन्नाव में परिवार के खिलाफ कई झूठे मुकदमे दर्ज कराए जाने का भी आरोप लगाया था। मामले में माखी थाने के एसओ समेत 6 कॉन्स्टेबल पहले ही सस्पेंड किए जा चुके हैं।