Loading...
अभी-अभी:

उन्नाव रेप केस: सीएम योगी का बड़ा बयान, दोषी चाहे कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा

image

Apr 9, 2018

उन्नाव रेप केस मामले में आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तलब कर लिया। सचिवालय में सीएम योगी से मिलने पहुंचे कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि उनके ऊपर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं उनके भाई पर भी जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वह पूरी तरीके से झूठे हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय पहुंचे कुलदीप सिंह सेंगर ने कहा कि वह इस पूरे मामले में उच्चस्तरीय जांच कराए जाने की मांग करते हैं ये जो लोग हैं, वह अपराधी किस्म के हैं सेंगर ने कहा कि वह चार बार से विधायक हैं। जेल में हत्या आदि करवाना उनका काम नहीं है।

बता दें, उन्नाव रेप केस में रेप पीड़िता के पिता की जेल में संदिग्ध मौत मामले में विपक्ष जहां योगी सरकार पर हमलावर है, वहीं सरकार मामले में निष्पक्ष कार्रवाई का दावा कर रही है खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा​ कि किसी भी दोषी को नहीं बख्शेंगे। सीएम योगी ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना है एडीजी लखनऊ से इस मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए गए हैं जो भी दोषी हैं, वे चाहे जो भी हों, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। 

बता दें इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी से नैतिक आधार पर इस्तीफा मांग लिया है अखिलेश यादव ने ट्वीट किया कि मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह की कोशिश करने वाली दुष्कर्म की पीड़िता के पिता की पुलिस कस्टडी में दर्दनाक मृत्यु अत्यंत दुखदायी है। इसकी सर्वोच्च स्तरीय निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। महिलाओं के मान की रक्षा के लिए नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफ़ा दे देना चाहिए।