Aug 9, 2024
Jaya Bachchan vs Jagdeep Dhankhar:राज्यसभा सांसद एक बार फिर अपने नाम के साथ पति अमिताभ बच्चन का नाम जुड़ने से नाराज हो गईं। इस बार राज्यसभा स्पीकर जगदीप धनखड़ उस वक्त नाराज हो गए जब उन्होंने अमिताभ बच्चन का नाम एसपी सांसद जया बच्चन के नाम के बराबर इस्तेमाल किया। जया कहती हैं कि मैं एक कलाकार हूं और आपके भाव समझ सकती हूं।
सभापति से नाराज थीं जया बच्चन
जया बच्चन ने जगदीप धनखड़ की सुनाई खरी-खोटी, कहा- मैं एक एक्ट्रेस हूं और चेहरे के भाव समझती हूं धनखड़ जी मुझे खेद है लेकिन आपका लहजा ठीक नहीं है। हम सभी राज्यसभा के साथी हैं। यह सुनकर सभापति धनखड़ ने जवाब दिया कि जयाजी बच्चन अभिनेता और निर्देशक के बिना कुछ भी नहीं हैं। तुमने वह नहीं देखा जो मैंने देखा।
विपक्ष ने किया वॉकआउट
इस घटना के बाद विपक्ष ने एक बार फिर वॉकआउट किया. कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के नेतृत्व में विपक्ष ने वॉकआउट करने का फैसला किया. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले जब उपसभापति हरिवंश ने एसपी सांसद जया बच्चन को राज्यसभा में बोलने के लिए आमंत्रित किया था तो उन्होंने चिल्लाकर अपना नाम जया अमिताभ बच्चन बताया था, इस पर जया बच्चन उन पर गुस्सा हो गई थीं.
