Loading...
अभी-अभी:

अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को दी बड़ी राहत

image

Apr 22, 2019

2019 लोकसभा चुनाव में नागरिकता विवाद में फंसे कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी को सोमवार को बड़ी राहत मिली है। उत्तर प्रदेश के अमेठी के रिटर्निंग ऑफिसर ने राहुल गाँधी के नामांकन की जांच करने के बाद अमेठी से भरे गए चुनाव नामांकन पत्र को वैध करार दिया है। इससे राहुल गांधी अब अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ सकेंगे।

ध्रुवपाल कौशल ने कराई आपत्ति दर्ज
दरअसल राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट के साथ ही यूपी की अमेठी लोकसभा सीट से भी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्‍होंने अमेठी में अपना जो नामांकन पत्र भरा था, उस पर इसी सीट से ही निर्दलीय प्रत्याशी ध्रुवपाल कौशल ने आपत्ति दर्ज कराई थी। उनके मुताबिक राहुल गांधी ने अपने नामांकन पर्चे में गलत जानकारी दी थी। ध्रुवपाल ने रिटर्निंग आफिसर से इसकी जांच करने की अपील की थी। इस पर रिटर्निंग ऑफिसर ने कांग्रेस अध्यक्ष के नामांकन पत्र की जांच 22 अप्रैल तक स्थगित कर दी थी।

कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता पर लगाया प्रश्नचिन्ह
ध्रुव लाल ने कांग्रेस अध्यक्ष की नागरिकता पर सवाल खड़े करते हुए उनके नामांकन पत्र की जांच की अपील की थी। उनके अधिवक्ता रवि प्रकाश का कहना था कि ब्रिटेन की एक रजिस्‍टर्ड कंपनी के कागज़ातों में उन्‍होंने अपनी ब्रिटिश नागरिकता का जिक्र किया है और गैर भारतीय देश में लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ सकता है। रवि प्रकाश का कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष के शैक्षणिक सर्टिफिकेट में भी कई खामियां हैं।