Loading...
अभी-अभी:

पार्टी जहां से भी कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं : बबीता फौगाट

image

Sep 13, 2019

दिग्गज महिला पहलवान बबीता फोगाट का हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। कुछ दिन पहले ही बबीता ने पिता महावीर फोगाट के साथ केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू की उपस्थिति में भाजपा का दामन थामा था। अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि बबीता फोगाट हरियाणा से चुनाव लड़ सकती है। बबीता फौगाट ने प्रेस वालों से बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी जहां से भी कहेगी, मैं वहां से चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं।

प्रेस वालों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि यदि पार्टी टिकट देती है और जीत मिलती है, तो महिलाओं व समाज के उत्थान के लिए काम करुंगी। हरियाणा पुलिस के इंस्पेक्टर के पद से इस्तीफा देने पर बोलती हुए उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी में शामिल होने के बाद आप किसी पद पर काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए मैंने पुलिस से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में आने वाले चुनाव में भाजपा 75 पार सीटों से जीत हासिल करके इतिहास रचेगी।

पार्टी सूत्रों के अनुसार, बबीता दादरी या बाढ़डा से टिकट चाह रही हैं। वहीं, भाजपा दादरी से गैर जाट को टिकट देने का विचार कर रही है। बबीता इससे पहले दुष्यंत चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) का प्रचार कर चुकी हैं। वहीं, महाबीर फोगाट जेजेपी के खेल प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष के पद पर रह चुके हैं।