Loading...
अभी-अभी:

कसडोलः विभागीय संरक्षण से सरकारी योजनाओं के नाम पर फैल रहा भ्रष्टाचार

image

Sep 13, 2019

केशव साहू - शासन एक ओर ग्रामीण विकास पर जोर दे रही है, वहीं योजना प्रधानमंत्री आवास, पेंशन, तालाब सौन्दरीकरण व अन्य कार्य भ्रष्टाचारियों के लिए वरदान साबित हो रहा है। जो बच गये वे विभागीय संरक्षण से भ्रष्टाचार को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। बात करते हैं बलौदाबाजार जिले के कसडोल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पुलेनी की, जहां सरपंच पर बड़ी तादाद में भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों द्वारा जड़ा जा रहा है।

ग्रामीणों द्वारा सरपंच और उसके पुत्र पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप

कसडोल जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पुलेनी के ग्रामीणों द्वारा सरपंच बेदीन बाई और उसके पुत्र ओंकार पटेल पर आरोप लगाते कलेक्टर से गुहार लगाए थे कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए ग्रामीणों से बीस हजार हितग्राहियों से लिया जा रहा साथ ही मृत व्यक्ति के पेंशन आहरण, तालाब सौन्दरीकरण, स्कूल समतलीकरण व अन्य मामलों को लेकर जिस पर जनपद पंचायत कसडोल की टीम को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया। भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचारी का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ग्रामीण जनपद सीईओ से शिकायत करने के बजाए सीधे कलेक्टर कार्यालय की ओर अपना रुख किया।

अधिकारी मीडिया से बात करने से कतराते नजर आये

मामले की जानकारी के लिए मीडिया जांच अधिकारी कसडोल जनपद पंचायत कसडोल सीईओ निरुल माहेश्वरी से बात करनी चाही तो उन्होंने ये कहते हुये बात को टाल दिया कि मैं अभी नया हूँ, मेरे पास कोई जानकारी नहीं है। जबकि सीईओ के साथ जांच अधिकारी मौजूद था लेकिन वे भी कुछ कहने से बचते रहे और कहा कि मामले में उच्च अधिकारी कुछ भी कहने से मना किए हैं। ऐसे में ग्राम पुलेनी के ग्रामीणों का कसडोल जनपद पर विश्वास न करते अपनी विश्वास जिला कार्यालय की ओर ले जाना लाजमी हैं। ऐसे ही और कई मामले हैं कसडोल जनपद पंचायत के अंतर्गत जो कागजों तक सिमट कर रह गया है।