Aug 19, 2022
बसपा सुप्रीमो मायावती ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए यूपी की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। यही नहीं मायावती ने ये भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश में हो रहा विकास सिर्फ एक छलावा है। उन्होंने कहा कि हकीकत में यूपी में जंगलराज है। ये बयान बसपा चीफ ने प्रदेश में बढ़ रहे अपराध और अन्य दुर्घटनाओं के मद्देनजर रखते हुए कहा है।
ट्वीट के जरिए सरकार पर हमला
बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि, "बांदा जिले में यमुना नदी पर वर्षों से पुल के अधूरे पड़े रहने के कारण नाव दुर्घटना में अनेकों लोगों की मौत, हापुड़ में पेशी पर आए आरोपी की दिन दहाड़े हत्या व अब हमीरपुर में गैंगरेप की दर्दनाक घटना आदि साबित करती हैं कि यूपी में जंगलराज है और विकास का ढिंढोरा छलावा मात्र।"
कानून व्यवस्था पर सवाल
मायावती ने योगी सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि, "यूपी में कुल मिलाकर कानून का न्यायपूर्ण इस्तेमाल नहीं होने से आपराधिक तत्वों का बेखौफ हो जाना लाचार कानून-व्यवस्था का बड़ा सबूत है। इनका विकास भी कुछ ख़ास ज़िलों तक ही सीमित है जबकि यूपी के हर क्षेत्र में अति-गरीबी व बेरोजगारी है। सरकार इस ओर ज़रूर ध्यान दे।"
इन घटनाओं के चलता बयान
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बांदा जिले के समगरा गांव में 11 अगस्त को एक नाव पलटने से उस पर सवार 12 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद 16 अगस्त को हापुड़ के जिला एवं सत्र न्यायालय के बाहर हरियाणा के हिस्ट्रीशीटर की तीन लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस वारदात में एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया था। इसके अलावा संतकबीरनगर में बाप-बेटे की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। गाजियाबाद में दो बहनों के अपहरण की वारदात सामने आई, जिनमें से एक की लाश बरामद हुई। वहीं हमीरपुर में एक प्रेमी युगल के साथ 6 युवकों ने बदसलूकी की हदें पार करते हुए, युवती को निर्वस्त्र कर दिया।








