Loading...
अभी-अभी:

सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों को दिया बड़ा तोहफा...

image

Aug 27, 2019

दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को एक बार फिर बड़ा तोहफा दिया है। आज मंगलवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक स्कीम का ऐलान किया। इसमें उन्होंने पानी के बकाया बिलों को माफ करने का ऐलान किया है। इस स्कीम का फायदा उन्हें मिलेगा जिनके घरों में फंक्शनल मीटर लगे हुए हैं। जिन उपभोक्ताओं ने 30 नवंबर से पहले मीटर लगवाएं हैं उन्हें ही इस स्कीम का फायदा मिलेगा। जिन उपभोक्ताओं के घर में फंक्शनल मीटर मौजूद हैं उन सभी की लेट फीस भी माफ की जाएगी।

इस योजना के तहत, दिल्ली में 31 मार्च तक के E, F, G, H कैटेगरी के लोगों के 100 फीसद बिल माफ कर दिए जाएंगे। A, B कैटेगरी का 25 फीसद बिल माफ किया जाएगा। C कैटेगरी का 50 फीसद बिल माफ होगा। E, F, G, H कैटेगरी के तहत साढ़े 10 लाख लोगों को लाभ मिलेगा। अरविंद केजरीवाल ने बताया है कि इस योजना से सरकार को 600 करोड़ की आय होगी. इससे हमारी आर्थिक स्तिथि भी सुदृढ़ होगी। केजरीवाल ने कहा कि मैं दिल्ली के सभी पानी के उपभोक्ताओं को पत्र लिखूंगा।

केजरीवाल ने कहा कि उपभोक्ता अपने अपने घरों में अपनी मर्जी के मीटर लगवा सकते हैं। इसकी जानकारी नजदीकी जल बोर्ड कार्यालय में देनी होगी। मीटर लगवाने के लिए डोर स्टेप डिलीवरी की सहायता भी ली जा सकती है। दिल्ली में कुल साढ़े 13 लाख लोगों पर बकाया है। अब इसका सीधा लाभ उनको मिलेगा।