Loading...
अभी-अभी:

सूरजपुर में जंगली सब्जी खाने से बच्चों समेत १५ लोग बीमार

image

Aug 27, 2019

दिनेश कुमार द्वेदी : सूरजपुर जिले के ग्राम पतरापाली में जंगली सब्जी पूटू  खाने से बच्चों समेत १५ लोग बीमार हो गए। जिन्हें उपचार के लिए कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें से ४ की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही बैकुंठपुर की तहसीलदार ऋचा सिंह अस्पताल पहुंच कर घायलों का जायजा लिया। 

बचरापोडी क्षेत्र में रहने वाले 15 ग्रामीण पतरापाली में रोपा लगाने आए हुए थे।इस दौरान जंगल से पूटू सब्जी इकट्ठा कर उसे घर लेकर आए और सब्जी बनाया। खाना खाने के कुछ देर के बाद 15 ग्रामीणों को अचानक पेट दर्द शुरू हो गया और उन्हें उल्टी होने लगी। जब आसपास के ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई तो सभी को अस्पताल पहुचाने के लिए 108 एंबुलेंस को फोन लगाया गया,लेकिन एम्बुलेंस आने में हो रही देरी को देखते हुए मोटरसाइकिल से सभी पीड़ितों को जिला अस्पताल लाया गया।फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।