Jan 27, 2020
चीनः पिछले कई दिनों से लगा फ़ैल रहे कोरोना वायरस के चलते आज चीन में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है और अब तक यह वायरस 10 से अधिक देशों फ़ैल चुका है। चीन सरकार ने यह जानकारी दी। इसके साथ ही पूरे चीन में करीब 2300 लोग इससे प्रभावित हैं। वहीं, अमेरिकी स्वास्थ्य एजेंसी ने देश में पांच मरीजों में इस खतरनाक वायरस के पाए जाने की पुष्टि की है। वहीं यह भी पता चला है कि राजस्थान में भी इसका एक संदिग्ध मामला सामने आया है। जंहा चीन में इस वायरस से निपटने के लिए युद्धस्तर पर कार्य किए जा रहे हैं। कई प्रमुख शहरों में लोगों के बाहर निकलने तक पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।
अमेरिका में संक्रमित पहला व्यक्ति चीन के वुहान शहर से आया था
जानकारी के अनुसार इससे पहले अमेरिका में कोरोना वायरस का पहला मामला बीते बुधवार को सामने आया था। अमेरिका के सिएटल में इसका पहला मामला आने की पुष्टि की थी। अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित पहला व्यक्ति चीन के वुहान शहर से आया था। राजस्थान में कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है। राज्य स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने रविवार को यह जानकारी दी और बताया कि मरीज को अलग रखा गया है। उन्होंने कहा कि चीन में एमबीबीएस कोर्स पूरा करने के बाद भारत लौटे एक डॉक्टर को कोरोनो वायरस से प्रभावित होने के संदेह में यहां एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।