Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली चुनाव में 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी, जानिए क्या हैं सियासी समीकरण

image

Feb 10, 2020

दिल्ली चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों पर मतगणना जारी है। इसी बीच, शुरुआती रुझान भी सामने आ रहे हैं। अब तक के रुझानों के मुताबिक, AAP 52 सीट पर सबसे आगे चल रही है, जबकि BJP प्लस 18 सीट पर बढ़त बनाए हैं। वहीं, Congress का खाता भी खुलता नहीं नजर आ रहा है।

मतदान की काउंटिंग शुरू
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के ओखला विधानसभा सीट पर 8 फरवरी को हुए मतदान की काउंटिंग आज (11 फरवरी) शुरू हो गई है। ओखला सीट के लिए मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। शुरुआती रुझानों के मुताबिक मौजूदा विधायक और आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्‍लाह खान आगे चल रहे हैं। इस सीट पर 58.84 फीसदी मतदान हुआ है।

ललित मोहन चुने गए थे विधायक
ओखला को 1977 में विधानसभा सीट घोषित किया गया। यहां के पहले चुनाव जनता पार्टी के ललित मोहन गौतम विधायक चुने गए। वर्तमान में यहां से आम आदमी पार्टी के अमानतुल्‍लाह खान विधायक हैं। उन्होंने 2015 में बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी। 2013 में कांग्रेस से आसिफ मोहम्मद खान निर्वाचित हुए थे. 2008 में भी कांग्रेस से ही परवेज हाशमी चुने गए थे।