Loading...
अभी-अभी:

दिल्ली सरकार द्वारा सील किए गए हॉटस्पॉट में चलाया विशेष सेनेटाइजेशन अभियान

image

Apr 10, 2020

साउथ एमसीडी ने कोरोना वायरस के विरुद्ध कार्रवाई को और आगे बढ़ाते हुए गुरुवार को दिल्ली सरकार द्वारा सील किए गए हॉटस्पॉट में विशेष सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। साउथ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले सील किए गए हॉटस्पॉट क्षेत्र जो इस प्रकार हैं मालवीय नगर के गाँधी पार्क, संगम विहार के एल ब्लाॅक, दीनपुर, शाहजहांबाद सोसाइटी सैक्टर 11 द्वारका, मरकज़ मस्ज़िद निज़ामुद्दीन बस्ती, निज़ामुद्दीन पश्चिम में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया। इन क्षेत्रों में 10 टैंकर, 8 जैटिंग मशीन, 2 दमकल वाहन और 50 सफाई सैनिकों द्वारा किटाणु नाशक सोल्यूशन छिड़काव किया गया। लगभग 50 किलो 1 फीसदी सोडियम हाइपोक्लोराइट और ब्लीचिंग सोल्यूशन को पानी में मिलाकर इन हॉटस्पॉट में छिड़काव किया गया। इन क्षेत्रों में तैनात सभी कर्मचारियों जिसमें सफाई सैनिक शामिल हैं, को पीपीई किट प्रदान की गई ताकि वे सुरक्षापूर्वक और सावधानी से कार्य कर सकें। साउथ एमसीडी ने निज़ामुद्दीन क्षेत्र, जोकि कोविड-19 का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट है, में विशेष सेनेटाइजेशन अभियान चला रहा है।

इस हॉटस्पॉट पर विशेष निगरानी की जा रही है। यहांप्रतिदिन 11 सफाई सैनिकों को लगाया जा रहा है ताकि मरकज़ बिल्डिंग और आसपास के क्षेत्रों की साफ-सफाई का कार्य किया जा सके। मरकज़ की पूरी बिल्डिंग को अच्छी तरह से साफ कर लिया गया है और लगभग 200 किलो कूड़ा उठाया गया और ओखला स्थित वेस्ट टू एनर्जी प्लांट में भेज दिया गया। इस कार्य में तैनात किए गए सभी कर्मचारियों की लगातार मैडिकल जाँच की जा रही है और उन्हें स्वयं की सुरक्षा और बचाव उपायों के बारे में अवगत कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त साउथ एमसीडी द्वारा सभी ज़ोनों में जे.जे.काॅलोनियों और घनी आबादी वाले क्षेत्रों में ड्रोन, टैंकर और दमकल वाहनों द्वारा छिड़काव किया जा रहा है। आज जंगपुरा में मदरासी और वाल्मीकि कैंप, पंथ नगर, वसंतकुंज में असोला ओर फतेहपुर बस्ती, सागरपुर में हरिजन बस्ती, रघुबीर नगर, टैगोर गार्डन, ककरोला गाँव, राज नगर और साध नगर में सेनेटाइजेशन का कार्य किया गया।