Loading...
अभी-अभी:

यूपी में भूकंप: लखनऊ, सीतापुर समेत कई जिलों में झटके, लोगों पर हुआ ये असर

image

Aug 20, 2022

शुक्रवार देर रात यूपी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके रात करीब 1:15 बजे राजधानी लखनऊ, सीतापुर और बहराइच जिले समेत कई इलाकों में महसूस किए गए। इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। इसका केंद्र लखनऊ से 139 किलोमीटर दूर उत्तर-उत्तर पूर्व में 82 किलोमीटर की गहराई में रहा। बता दें कि अभी फिलहाल किसी भी तरह के नुकसान की खबर सामने नहीं आयी है। भूकंप के कारण कई लोगों की नींद खुल गई, और लोग घरों से बाहर आ गए। जन्माष्टमी मना रहे लोग भी हड़बड़ी में पंडालों से बाहर आ गए। 

सीतापुर में भूकंप

देर रात करीब 1:15 बजे, जन्माष्टमी के जश्न के दौरान ही सीतापुर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। ऐसे में घबराए हुए लोग पंडालों और घरों से बाहर निकल आए। लोगों ने बताया कि झटका इतना तेज था कि घरों में रखा सामान जैसे फ्रिज, टीवी आदि काफी देर तक हिलता रहा। हालांकि कुछ देर में झटके शांत हो गए, पर लोग इससे परेशान होकर काफी देर तक जागते रहे। लोगों ने बताया कि भूकंप के कुछ देर में नाते रिश्तेदारों के फोन आने लगे।

जनवरी में भी आया था भूकंप

गौरतलब है कि इससे पहले यूपी में जनवरी में भी भूकंप आया था। ये झटके 6 जनवरी को रात 11:59 पर अयोध्या, लखनऊ, गोरखपुर समेत यूपी के कई शहरों महसूस किए गए थे। इस भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई थी। इस भूकंप का केंद्र यूपी से 400 किलोमीटर दूर नेपाल के बागलुंग में था। इसकी गहराई 15 किलोमीटर अंदर थी। 

इन जगहों पर भी आए झटके

इससे पहले शुक्रवार को उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भी हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 3.6 किलोमीटर थी। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने बताया कि जम्मू कश्मीर के हेनले गांव के दक्षिण-पश्चिम में भई 3.1 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया था।