Aug 20, 2022
बांके बिहारी मंदिर में जन्माष्टमी कार्यक्रम के दौरान भीड़ में दबकर 2 लोगों की मौत हो गई। खबरों के मुताबिक मंदिर में भीड़ इतनी ज्यादा थी कि करीब 50 लोग बेहोश होकर गिर गए। एसएसपी अभिषेक यादव ने बताया कि भीड़ ज्यादा होने के कारण ये हादसा हुआ। वहीं मंदिर के सेवादारों ने अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि वीआईपी के नाम पर लोगों ने रुतबा दिखाकर परिजनों को विशेष सुविधाएं दी।
पूरा मामला
जन्माष्टमी के अवसर पर जब सब लोग जश्न मना रहे थे तब मथुरा से एक बुरी खबर सामने आयी। वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में देर रात दो लोगों की भीड़ में दब कर मौत हो गई। मृतकों की पहचान नोएडा निवासी निर्मला देवी और जबलपुर मूल के वृंदावन निवासी राजकुमार के रूप में हुई है। दरअसल जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में हो रही भव्य मंगल आरती में शामिल होने के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी थी। भीड़ इस कदर थी की इसका कारण 50 लोग आरती के दौरान बेहोश होकर गिर गए।
अधिकारियों पर आरोप
मामले में मंदिर के कर्मचारियों ने दावा किया है कि अधिकारियों ने VIP के नाम पर अपने परिजनों के खास सुविधाएं दी। खबरों के मुताबिक पुलिस के एक बड़े अफसर अपनी मां को लाए थे, वहीं मथुरा रिफाइनरी के एक बड़े पुलिस अधिकारी 7 परिजनों के साथ मंगल आरती में मौजूद थे। सेवादारों ने बताया कि अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे, जिसके कारण ऊपरी मंजिल के गेट बंद कर दिए गए थे। इससे भीड़ ज्यादा हो गई और हादसा नहीं रुक पाया। लोगों का भी कहना है कि डीएम, एसएसपी, एसपी, जिला न्यायपालिका के अधिकारी परिवार सहित वीआईपी दर्शन में व्यस्त रहे। देर रात मंगल आरती के समय भीड़ बढ़ने से लोग बेहोश होने लगे। ऐसे में पुलिस ने पहले परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाला।








