Loading...
अभी-अभी:

8000 मेगावाट के सोलर प्लांट से मिलेगी किसानों को राहत, जानिए कितने रुपय पर यूनिट देने होंगे

image

Oct 14, 2024

मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश ने  पहली बार सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट  की और आपना कदम उठाया हैं। इस प्रोजेक्ट को कई जिलों जैसे मुरैना, शिवपुरी, सागर, आगर, और धार में  किसानों को राहत देने के चलते 8 हजार मेगावाट का सोलर प्लांट लगाने का फैसला लिया गया है।इस प्रोजेक्ट  को Public Private Partnership के अंडर संचालित किया जाएगा। साथ ही इस प्रोजेक्ट में 40,000 हजार करोड़ से अधिक निवेश किया जाएगा ।जिससे दोनो राज्यों की बिजली की अवश्यकताओं को पूरा करेगा ।यह प्रोजेक्ट 160 वर्ग किलोमीटर जमीन पर फैला होगा साथ ही इसकी उत्पादन क्षमता 8000 मेगावाट होगी।

किस राज्य में कब मिलेगी बिजली

सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट  किसानों को बिजली की समस्याओं से राहत देने के मक्सद से शुरू कि जा रही है और इसे 2026 तक पूरा किया जाएगा । इस सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट  से जो ऊर्जा उत्पादीत  होगी उसे दोनों राज्यों में समय समय पर बाटा जाएगा अक्टूंबर से मार्च के बीच जो ऊर्जा उत्पादीत होगी उसको मध्य प्रदेश इस्तमाल करेगा साथ ही अप्रैल से सितंबर के बीच उत्पादीत  होने वाली ऊर्जा को उत्तर प्रदेश राज्य इस्तमाल करेगा।

किस दर पर मिलेगी राज्यों को बिजली

किसानों को बिजली अपने खेतो में हर वक्त सिचाई करने के लिए चाहिए होती है। इस Public Private Partnership के अंडर संचालित इस सोलर ऊर्जा प्रोजेक्ट के तहत किसानो को 2.75 रुपय पर यूनिट की दर से बिजली मिलेगी, जो कि मौजूदा दर  से काफी कम है। जिससे किसानों को काफी राहत मिलेगी।

इस सोलर  प्रोजेक्ट को 2026 तक पूरा करने का फैसला दोनों राज्यों के सीएम ने लिया है।इस  प्रोजेक्ट की जरूरत दोनो राज्यों की बिजली को लेकर उतार चढ़ाव को रोकने के लिए था जो की अब इस प्रोजेक्ट से पूरा हो सकेगा।

     

Report By:
Author
Swaraj