Loading...
अभी-अभी:

UP से शर्मसार घटना: प्रेमी युगल के साथ जोर जबरदस्ती, दो किशोरों समेत पांच लोग गिरफ्तार

image

Aug 18, 2022

 

UP के हमीरपुर जिले में एक प्रेमी युगल के साथ जोर जबरदस्ती का मामला सामने आया है। यहां कुछ युवकों ने एक प्रेमी जोड़े को पीटकर युवती को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बनाकर छेड़खानी की। यही नहीं युवकों ने पीड़िता के साथ रेप करने का भी प्रयास किया। गुरुवार को घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस को मामले की जानकारी मिली। मामले में एसपी शुभम पटेल ने बताया कि युवकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने दो किशोरों समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब हो कि ये पहली बार नहीं है जब ऐसी कोई घटना सामने आयी हो। 

क्या है पूरा मामला?

दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ युवक एक प्रेमी युगल के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान आरोपी युवती के साथ जबरदस्ती भी कर रहे हैं। पास खड़ा एक युवक गाली दे रहा है और बेल्ट व डंडों से दोनों को पीटते नजर आ रहा है। यही नहीं ये आरोपी युवती को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो बना रहे हैं, और दोनों से पैसों की मांग कर रहे हैं। ये वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए शहर के मोहल्ला गौरा देवी निवासी कन्हैया शर्मा, प्रीतम कश्यप व अरविंद उर्फ कमल निषाद और दो किशोरों पर छेड़खानी और आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। 

कई युवतियों को बनाते थे शिकार

मिली जानकारी के अनुसार शहर से लगी वन विभाग की जमीन को सिटी फॉरेस्ट के तौर पर आबाद किया गया। कुछ सालों में ये पार्क देखरेख और बजट के अभाव में वीरान हो गया। इस सुनसान जगह पर घूमने टहलने जाने वाले प्रेमी जोड़ों के आसपास रहने वाले युवक पकड़कर मारपीट करते हैं। साथ ही पैसों की मांग भी करते हैं। मामले में कई बार पुलिस तफ्तीश कर चुकी है, पर ऐसी घटनाएं बंद नहीं हुई। 

लग सकती है दुष्कर्म की धारा

लोक आयोजक पॉक्सो एक्ट अवध नरेश चंदेल ने इस मामला बेहद संगीन बताते हुए, इसमें दुष्कर्म व आईटी एक्ट की धारा लगाने की बात की है। हालांकि मामले में अभी तक सिर्फ छेड़खानी की धारा लगाई गई है। बता दें कि पीड़ित युवती का अभी तक कोई पता नहीं लग सका है।