Loading...
अभी-अभी:

हेमंत कटारे ने वायरल किया वीडियो, बताया स्वयं को निर्दोष!

image

Feb 18, 2018

कुछ दिनों पहले अटेर विधायक हेमंत कटारे पर दुष्कर्म का आरोप लगा था और उसी के चलते अब हेमंत कटारे ने हाईकोर्ट की ओर रूख कर लिया है। बता दें कि कटारे ने पीड़ित छात्रा की ओर से दर्ज कराई गईं दो एफआईआर को चुनौती दी है। और इन पुनरीक्षण याचिकाओं पर हाईकोर्ट में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। 

महिला थाने में दुष्कर्म के आरोप में फंसे कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे का हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर आया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोप के खिलाफ तथ्य प्रस्तुत करते हुए कहा है कि, यह उनकी छवि धूमिल करने की साजिश है। उन्होंने युवती के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाया और उसके प्रमाण भी प्रस्तुत किये थे, जिसके कुछ दिनों बाद युवती को पुलिस द्वारा नगदी के साथ गिरफ्तार किया गया था।

हेमंत कटारे ने युवती की माँ गीता सिंह पर भी आरोप लगाए और कहा कि गीताजी ने मेरे खिलाफ झूठी एफआईआर दर्ज कराई है, उनका कहना है कि अपहरण करके ढाई बजे के बाद जबरदस्ती वीडियो बनाया, लेकिन यह वीडियो मीडिया पर 2 बजे ही प्रसारित हो चुका था। वीडियो में कटारे कह रहे हैं, कि जिस समय युवती की माँ अपहरण का दावा कर रही हैं, उस समय उनकी मोबाइल लोकेशन घटना स्थल से सैकड़ों मील दूर की थी, जिसके उनके पास सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद हैं। 

इसके साथ ही उन्होंने यह आरोप भी लगाया कि, अगर मैंने उनका अपहरण किया था, तो उन्होंने इसकी शिकायत 5 दिन बाद क्यों की। कटारे ने इसे अपने विरुद्ध हुई साजिश बताते हुए डीआईजी भोपाल, बजरिया थाने के टीआई और महिला थाना की टीआई को इस षड़यंत्र में शामिल बताया, साथ ही उन्होंने इन तीनो को निलंबित करने का भी अनुरोध मध्यप्रदेश सरकार से किया है। उन्होनें कहा है कि वे 48 घंटो में एक और वीडियो जारी कर सारे सबूतों के साथ उनपर लगे बलात्कार के झूठे इल्जाम का भी पर्दाफाश करेंगे।    

गौरतलब है कि हेमंत कटारे के खिलाफ भोपाल के दो थानों में पहले ही दो एफआईआर दर्ज हैं और उसी को चुनौति देते हुए हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिकाएं अधिवक्ता प्रियंकुश जैन के द्वारा दायर की गई थीं। वहीं रेप के मामले में फरार कांग्रेस विधायक हेमंत कटारे पर विशेष जांच दल (SIT) ने 16 फरवरी को 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया है, इसके साथ ही इस मामले में कटारे को ब्लैकमेल करने वाले आरोपी विक्रमजीत की गिरफ्तारी पर भी 10,000 का इनाम घोषित किया गया है।