Loading...
अभी-अभी:

यूपी दौरे पर पीएम मोदी, गोरखपुर से करेंगे किसान सम्मान निधि की शुरूआत

image

Feb 24, 2019

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गोरखपुर और प्रयागराज के दौरे पर रहेंगे। गोरखपुर से मोदी किसान सम्मान निधि की शुरुआत करेंगे। साथ ही यहां चल रहे राष्ट्रीय किसान अधिवेशन का समापन करेंगे। वहीं, प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाएंगे। यहां त्रिवेणी पूजन के साथ ही प्रधानमंत्री का अक्षयवट और सरस्वती कूप के दर्शन करने का भी कार्यक्रम है। 

बता दें कि पिछले 13 दिनों में मोदी का यह चौथा उत्तरप्रदेश दौरा है। गोरखपुर में मोदी एक रैली को भी संबोधित करेंगे। साथ ही, अस्पताल में आयुष विंग और चीनी मिल का भी लोकार्पण करेंगे। मोदी करीब दो घंटे गोरखपुर में रहेंगे। इस दौरान वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे। यहां से वह प्रयागराज जाएंगे। मोदी गोरखपुर में ही देश की सबसे लंबी एलपीजी पाइपलाइन परियोजना की नींव रखेंगे। इसकी लंबाई 1987 किलोमीटर होगी। यह पाइपलाइन गोरखपुर से अहमदाबाद, उज्जैन, भोपाल, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ होते हुए गोरखपुर तक पहुंचेगी।