Loading...
अभी-अभी:

जगन्नाथ यात्रा पर पीएम मोदी ने भेजी नैवेद्य सामग्री

image

Jul 14, 2018

हर साल निकलने वाली जगन्नाथ यात्रा इस बार भी बड़े ही धूम-धाम से निकाली जा रही है आज से पुरी में जग्गनाथ यात्रा शुरू हो चुकी है इस बार जगन्नाथ यात्रा की पूर्व संध्या पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर में पारंपरिक नैवेद्य सामग्री भेजी है आप सभी को बता दें कि पिछले कई सालों से प्रधानमंत्री मंदिर को रथ यात्रा से पहले नैवेद्य सामग्री भेजते आ रहे हैं और इस बार भी उन्होंने वह सामग्री भेजी है मंदिर के पुरोहित जी ने कहा कि हमेशा की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री जी ने अपनी प्रतिबद्धता बनाए रखी है और उन्होंने अंकुरित मूंग, जामुन, अनार और आम भेजे हैं जो भगवान को चढ़ाए जाएंगे।

भगवान को इन सभी चीज़ों का भोग लगाया जाएगा। आप सभी को बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के वक्त ही पारंपरिक रूप से अंकुरित मूंग और जामुन का भोग लगाया जाता है इस बार भगवान जग्गनाथ की 141वीं रथ यात्रा निकाली जा रही है जो कड़ी सुरक्षा के साथ निकाली जा रही है रथयात्रा के दौरान सभी को पहले ही आगाह कर दिया गया कि कोई भी रथ पर ना चढ़े और तीन प्रतिमाओं से किसी को ना छुएं।

रथ पर अगर कोई चढ़ता है तो उसे अपराधी माना जाएगा और उसे रथयात्रा से बाहर निकाल दिया जाएगा। रथयात्रा के दौरान लाखो लोग शामिल होते हैं और सभी रथ को बड़े-बड़े रस्सों से खींचते हैं कहा जाता है की जो लोग रथ को खींचते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज से शुरू हो चुकी हैं और वह करीब 9 दिन तक जारी रहेगी।