Loading...
अभी-अभी:

सूरत की इमारत में भड़की भीषण आग, 15 बच्चों की मौत

image

May 24, 2019

गुजरात के सूरत जिले में शुक्रवार को एक इमारत में भयानक आग लगने से अफरातफरी मच गई। जिस इमारत में आग भड़की है, उसमें काफी लोग फंसे हुए हैं। उन्हें बचाने का प्रयास किया जा रहा है। फायर ब्रिगेड व आसपास के लोगों की सहायता से बचाव कार्य जारी है। बता दें कि सूरत की एक इमारत में भीषण आग लग गई है और जान बचाने के लिए लोग उस इमारत से कूद गए। फिलहाल खबर आ रही है कि बिल्डिंग में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, व​हीं बता दें कि दमकल विभाग की करीब 12 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। हालांकि आग की वजह से कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि करीब 12 शवों को उन लोगों ने देखा है। लेकिन अभी इस खबर की पुष्टि नहीं की जा सकती है। 

इमारत से कूदकर लोगों ने बचाई जान
बताया जा रहा है कि आग बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर स्थित इंस्टीट्यूट में लगी है। कुछ लोगों ने इस इमारत से कूदकर अपनी जान बचाई है। वहीं कुछ लोग इस हादसे में मारे भी गए हैं। अब तक लगभग पांच लोगों की लाशें निकाली जा चुकी हैं। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। मारे गए लोगों की तादाद और भी बढ़ सकती है। मारे गए लोगों की पहचान नहीं हो पाई है।

दमकल विभाग की 18 गाड़ियां पहुंची 
गुजरात में सूरत के सरथाना क्षेत्र में एक इमारत की दूसरी मंजिल पर आग भड़क गई है। घटनास्थल पर दमकल विभाग की 18 गाड़ियां पहुंची हैं। अभी तक आग पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। अभी तक आग लगने की वजहों का पता नहीं चल सका है
 
पीएम मोदी ने की चिंता जाहिर
इमारत में भीषण आग पर पीएम नरेंद्र मोदी ने चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि दुख की घड़ी में वो पीड़ित परिवार के साथ है। वो भगवान से प्रार्थना करते हैं कि जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं वो जल्द से जल्द स्वस्थ हों। उन्होंने गुजरात सरकार और स्थानीय प्रशासन से कहा कि वो पीड़ितों को तुरंत सहयोग मुहैया कराएं।