Loading...
अभी-अभी:

उत्तराखंड में फिर फटा बादल: ग्रामीणों पर संकट, लोगों में दहशत

image

Aug 24, 2022

उत्तराखंड से एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आयी है। राजधानी देहरादून से सटे टिहरी जिले की सीमा पर स्थित घनसाली के नैलचामी मैदान में बादल फटा है। इसकी चपेट में कई गांव आए हैं। बादल फटने से सड़क तबाह हो गई हैं और खेती को बड़ा नुकसान पहुंचा है। अभी तक किसी भी जनहानि की सूचना नहीं दर्ज की गई है। हालांकि लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है। वहीं शुक्रवार और शनिवार को हुई भारी बारिश के चलते नैलचामी में बरसाती नाले उफान पर आ गए जिसके चलते सारे रास्ते नष्ट हो गए। बता दें कि रात से लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर चिंताजनक है। 

ग्रामीणों पर संकट

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से सटे टिहरी जिले में बुधवार को बादल फटा। इससे लोगों में दहशत बनी हुई है। मौके पर एसडीआरएफ की टीमें पहुंच चुकी हैं और राहत कार्य शुरु हो गए हैं। सुनने में आ रहा है कि बादल फटने से यहां कई एकड़ की खेती तबाह हो गई है। बाढ़ से पानी की लाइनें भी प्रभावित हो गई हैं। इससे गांव वालों पर भारी संकट आ गया है। खतरे में फंसे लोगों को बचाने की प्रक्रिया जारी है। 

20 अगस्त को भी फटा था बादल 

गौरतलब है कि इससे पहले 20 अगस्त को भी टिहरी में बादल फटा था। इससे जन धन का भारी नुकसान हुआ था। इस घटना में गवाड़ के 7 लोग मलबे में पाए गए थे। इनमें से तीन की बॉडी रिकवर कर ली गई है जबकि 4 लोग अब तक मिसिंग हैं। वहीं कीर्ति नगर के एक गांव में एक महिला की बॉडी रिकवर की जा चुकी है। इसके अलावा इस घटना से कुमालडा सहित गवाड़ में 3, तोलिया में 6, धौलागिरी में 5, भरवा कटाल में 7, ग्वाली डांडा में 5, चफलटी सेरा में दो-दो और सांदना क्यारी घंडीलालधार कोठार में एक-एक मकान क्षतिग्रस्त हुआ। यही नहीं इससे 32 पशुओं की जान गई और साथ ही 40 हेक्टेयर जमीन को नुकसान पहुंचा।