Aug 24, 2022
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई। ये बैठक राज्य सचिवालय स्थित विश्वकर्मा भवन के वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सभागार में हुई। इस बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि केदारनाथ पुननिर्माण कार्य में अब दो मंजिल भवन का निर्माण होगा। इस दौरान पुननिर्माण कार्य की रफ्तार बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं। सीएम ने कहा कि निर्माण कार्य तय तिथि तक ही हो जाना चाहिए।
ये हैं प्रमुख फैसले
सीएम पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। सीएम ने कहा कि कोविड के दौरान नियुक्त किए 1662 गए कर्मचारियों को सशर्त 6 महीने के लिए पुनिर्युक्त किया जाएगा। इसके अलावा कक्षा 12वीं तक स्वास्थ्य और स्वच्छता को पाठ्यक्रम में डालने के निर्देश दिए गए। जसपुर तहसील के 19 गांव काशीपुर में शिफ्ट किए गए। इसके अलावा जायका प्रोजेक्ट के लिए 70 नए पदों को मान्यता मिली, राजस्व विभाग में 7 संग्रह अमीनों को नायब तहसीलदार पद पर प्रमोट करने पर सहमति, रेरा में बिल्डर और खरीददार के बीच अनुबंध, सेल डीड और कब्जा लेने के लिए प्रारूप तय किया गया।








