Loading...

हूती विद्रोहियों ने किया युद्ध का ऐलान, कहा- 'अमेरिका से लेंगे बदला', सऊदी अरब में तनाव!

image

Jan 12, 2024

अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने यमन में हूती विद्रोहियों के ठिकानों पर हमले शुरू कर दिए हैं। जिस पर हूती विद्रोहियों ने अमेरिका और ब्रिटेन को चेतावनी दी है कि उन्हें इस आक्रामकता की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने साफ कर दिया है कि ये हमले विद्रोहियों को सबक सिखाने के लिए हैं. अमेरिका ने रात्रिकालीन समुद्र से गुजरने वाले जहाजों को निशाना बनाकर जवाबी कार्रवाई का आह्वान किया है।अमेरिका और ब्रिटेन के हमलों के बाद हूती विद्रोहियों ने भी युद्ध की घोषणा करते हुए जवाबी हमले शुरू कर दिए हैं. शुक्रवार को हूती उप विदेश मंत्री हुसैन अल-अजी ने कहा कि यमन पर हमले के लिए अमेरिका और ब्रिटेन को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. हूती विद्रोही अधिकारी ने कहा कि अमेरिका और ब्रिटेन की सेना ने बड़े पैमाने पर हमला किया है। जिसका हम आपको हैरान कर देने वाला जवाब देंगे. उधर, इस तनातनी के बीच सऊदी अरब ने हूती संगठन को संयम बरतने की सलाह दी है।

अमेरिका ने आधी रात को हमला कर दिया - 

अमेरिकी सेंट्रल कमांड की जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात करीब 2:30 बजे अमेरिकी सेना ने गठबंधन देशों की मदद से हूती संगठन के मुख्यालय पर हमला कर दिया. इस हमले में हूतीस के रडार सिस्टम, वायु रक्षा प्रणाली और हथियार डिपो को निशाना बनाया गया है। अमेरिका का दावा है कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने पिछले साल 17 अक्टूबर से लाल सागर में अंतरराष्ट्रीय समुद्री मार्गों पर 27 जहाजों पर हमला किया है। इस बीच, ये हमले रात के समुद्र में हूतीस के बढ़ते हमलों की प्रतिक्रिया हैं।

अमेरिका ने भी चेतावनी दी है -

अमेरिका ने साफ कर दिया है कि अगर हूती विद्रोहियों ने लाल सागर में जहाजों को निशाना बनाना जारी रखा तो यमन में और हमले किए जाएंगे। जिसके खिलाफ हूतीस ने भी जवाबी कार्रवाई करने का ऐलान किया है.