Loading...

MP news -पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दिलचस्प बयान, 'मुझे पूर्व मुख्यमंत्री कहिए, क्योंकि मैं रिजेक्टेड......

image

Jan 12, 2024

शिवराज सिंह चौहान का बयान: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को विधानसभा चुनाव के दौरान और उसके बाद कई बार भावुक होते देखा गया है. एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री ने जनता से अपने दिल की बात कही है. उन्होंने कहा, 'भले ही मैं अब मुख्यमंत्री नहीं हूं, लेकिन आज भी सब मुझे मामा कहते हैं और यही असली दौलत है.'एक कार्यक्रम के दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मुझे पूर्व मुख्यमंत्री कहो... कई बार लोग तब छोड़ देते हैं जब जनता नकार देती है और लोग शिकायत करने लगते हैं... मैंने भी छोड़ दिया लेकिन ऐसे आया कि हर कोई मामा कहता है और यही असली दौलत है।' लेकिन अगर मैंने मुख्यमंत्री का पद छोड़ा है तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं राजनीति नहीं करूंगा, किसी पद के लिए नहीं. 'राजनीति सिर्फ पद के लिए नहीं है, राजनीति बड़े लक्ष्य के लिए है।'इससे पहले भी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हाल ही में कहा था, 'जब आप मुख्यमंत्री होते हैं तो आपके पैर कमल की तरह होते हैं, लेकिन जब आप मुख्यमंत्री नहीं होते हैं तो आपकी फोटो होर्डिंग्स से ऐसे गायब हो जाती है, जैसे सिर से सींग...।'मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद भी शिवराज सिंह नहीं चुने गए. इसी बीच महिलाओं का शिवराज सिंह चौहान से मिलने आने और उनसे गले मिलकर रोने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. हालांकि, यह भी दावा किया गया कि आलाकमान ने शिवराज को यह ड्रामा बंद करने के निर्देश दिए हैं.