Loading...
अभी-अभी:

भगवान वेंकटेश्वर की रथयात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा

image

Sep 21, 2018

आंध्र प्रदेश मे तिरूमला के विश्व प्रसिद्ध तिरूपति बालाजी मंदिर में नौ दिवसीय अधिक मास ब्रह्मोत्सव सम्पन्न होने से एक दिन पूर्व गुरूवार को भगवान वेंकटेश्वर की रथयात्रा में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया रथ महोत्सव के तहत भगवान वेंकटेश्वर और आभूषणों से सजी उनकी पत्नियों श्री लक्ष्मी एवं श्री पद्मावती की प्रतिमाओं को पारंपरिक रूप से सजाए गए महा रथ पर बैठाया गया तथा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच रथ को खींचा गया।

मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि पहाड़ी मंदिर के आसपास हजारों श्रद्धालुओं ने रथ खींचा अधिकारी ने बताया कि अधिक मास महोत्सव तीन साल में एक बार आयोजित किया जाता है इस बार यह 13 सितंबर को शुरू हुआ था। पहाड़ी मंदिर में वार्षिक नवरात्रि ब्रह्मोत्सव 10 अक्टूबर को शुरू होगा। गौरतलब है कि तिरुपति में स्थित तिरुपति वेंकटेश्वर मंदिर भारत के सबसे प्रसिद्ध तीर्थस्थलों में से एक है। कई शताब्दी पूर्व बना यह मंदिर दक्षिण भारतीय वास्तुकला और शिल्प कला का अदभूत उदाहरण हैं। मान्यता के अनुसार यहां आने के बाद व्यक्ति को जन्म-मृत्यु के बंधन से मुक्ति मिलती है।