Loading...
अभी-अभी:

परशुराम जन्मोत्सव, अपने निवास पर करेंगे सभी लोग भगवान परशुराम की पूजा

image

Apr 25, 2020

रायपुरः परशुराम जन्मोत्सव 25 अप्रैल को मनाया जाएगा, परन्तु वर्तमान में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसके स्वरूप में परिवर्तन किया गया है। गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर के अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र और सचिव घनश्याम शर्मा ने बताया कि समाज के सभी लोग सुबह भगवान परशुराम की पूजा अपने निवास में करेंगे। दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक जरुरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट एवं मठा के पैकेट समाज के कार्यकर्ताओं की ओर से किया जाएगा। शाम 7 बजे सभी सामाजिक सदस्य सहपरिवार अपने निवास की छत, गैलरी या अहाते में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए भगवान परशुराम का पूजन और 5 दीपक के साथ आरती घण्टी, घड़ियाल और तालियों के साथ करेंगे।

गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था कर रहा है लोगों की मदद

अध्यक्ष प्रहलाद मिश्र ने कहा कि भगवान परशुराम से कोरोना रूपी आतताई से शहर, प्रदेश और देश को मुक्त कर खुशहाल बनाने की प्रार्थना करेंगे। उन्होंने कहा कि समाज कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ लगातार काम कर रहा है। इसके लिए समाज ने अपने सभी सदस्यों से आर्थिक सहयोग के लिए आव्हान किया, जिसमें कई दानदाताओं ने बढ़-चढ़ कर सहयोग किया। फलस्वरूप समाज ने अपने समाज के कार्यकर्ताओं के माध्यम से कच्चा अनाज, चावल, दाल, तेल, नमक, मिर्च मसाला का पैकेट तैयार कर रायपुर की चारों विधानसभा एरिया में जरुरतमंदों को वितरण किया गया। इसी प्रकार 11 अप्रैल से लगातार दोपहर और रात को जरुरतमंदों को तैयार भोजन के पैकेट समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदान किया जा रहा है, जो अनवरत जारी है। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में समाज के सभी दानदाताओं बसंत तिवारी, दुर्गा पुरोहित, रविकांत शर्मा, विजय लक्ष्मण शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप गौड़, नरेश शर्मा, मनोज शर्मा, रवि शर्मा, कल्लू शर्मा, दिनेश शर्मा आदि साथियों ने सहयोग किया है।