Loading...
अभी-अभी:

बलरामपुरः ताता पानी में जलेश्वर महादेव घाट पर सावन महोत्सव की तैयारी

image

Jul 11, 2019

सुनील पासवान- यूं तो सावन के महीने में पूरे देश में ही भगवान भोले नाथ की गूंज रहती है, और लोगों में अपने आराध्य देव शिव को मनाने में होड़ सी लगी रहती है। तप की भांति कांवर लेकर नंगे पांव बोल बम के नारों के साथ शिवलिंग का जलाभिषेक किया जाता है। वहीं छत्तीसगढ़ में गर्म जल स्रोत से मशहूर बलरामपुर का ताता पानी में जहाँ जलेश्वर महादेव वास करते हैं, वहां जिला प्रशासन सावन महोत्सव की तैयारी में जुटी हुई है।

कांवरियों के लिए सुविधा और जलपान की व्यवस्था भी होगी

जिला प्रशासन ने अपनी योजना के मुताबिक जिले के दो ओर से कांवरियों द्वारा जल लेकर ताता पानी के जलेश्वर महादेव में जलाभिषेक करने की योजना बनाई है, जिसे लेकर जिले भर के समाज प्रमुखों, विभिन्न समुदाय व धर्मनिष्ठ लोगों से चर्चा कर सावन महोत्सव की नींव रखा जा रहा है। वैसे तो इस आयोजन की रूप रेखा जिला प्रशासन ने तय किया है लेकिन उसमें जिले भर के धर्मनिष्ठ लोगों की सहमति के साथ आर्थिक सहयोग भी मिला है। जैसा कि सावन माह के सोमवार को लोग कांवर लेकर बहती हुई नदी से जल उठाते हैं। उसी तरह यहाँ भी रामानुजगंज के कनहर नदी से और बलरामपुर के चानन नदी से जल उठाव करेंगे, वहीं कांवरियों के लिए जगह-जगह पर जलपान के साथ-साथ आवश्यकता अनुसार सुविधाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।