Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से सभी धार्मिक स्थल हुये बंद

image

Mar 18, 2020

भारत में कोरोना वायरस अपने पैर पसार रहा है। इस वायरस के संक्रमण की वजह से पूरी सतर्कता बरती जा रही है। वायरस का असर विश्व प्रसिद्ध माता वैष्णो देवी की यात्रा पर भी पड़ा है। यात्रा का प्रबंधन देख रहे श्रीमाता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने देशभर के श्रद्धालुओं को फिलहाल यात्रा पर न आने की अपील की है। बोर्ड ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी कर श्रद्धालुओं को वायरस का प्रभाव कम होने तक यात्रा स्थगित करने को कहा है। बोर्ड ने यात्रा के पड़ाव आद्यकुंवारी में गर्भ जून गुफा के कपाट भी श्रद्धालुओं के लिए तत्काल प्रभाव से बंद कर दिए हैं।

31 मार्च तक श्रद्धालु सिर्फ बाहर से ही दर्शन-पूजन कर सकेंगे

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि सतर्कता के क्रम में श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर के गर्भगृह में मंगलवार को प्रवेश रोक दिया गया। अब 31 मार्च तक श्रद्धालु सिर्फ बाहर से ही बाबा का दर्शन-पूजन कर सकेंगे। इसके लिए दोपहर में ही गर्भगृह के बाहर अरघा और पाइप युक्त पात्र लगा दिया गया जिससे दूध-जल ज्योतिर्लिग तक जा सके। इसके अलावा विदेशी श्रद्धालुओं का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया है। भगवान बुद्ध की प्रथम उपदेश स्थली सारनाथ में मूलगंध कुटी बौद्ध पार्क व मंदिर को भी बंद कर दिया गया। आधा दर्जन से अधिक बौद्ध मठों में देशी- विदेशी सैलानियों के प्रवेश पर रोक लगाते हुए गेट पर इसकी सूचना चस्पा कर दी गई। इसमें चाइनीज बौद्ध मंदिर, थाई बौद्ध मंदिर, जापानी बौद्ध मंदिर, वियतनामी बौद्ध मंदिर, प्राचीन बौद्ध मंदिर आदि शामिल हैं। व्रज विद्या संस्थान स्थित बौद्ध मंदिर सोमवार को ही बंद किया जा चुका है। एएसआइ के अधीन कुशीनगर में संरक्षित स्मारक 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं।

सरकार ने सभी पारिवारिक समारोहों पर लगाई रोक

इसके अलावा दूसरी ओर राजस्थान के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मेंहदीपुर बालाजी के दर्शन आम लोगों के लिए बंद कर दिए गए हैं। अब यहां केवल आरती होगी। करौली स्थित देश के प्रमुख जैन मंदिर श्रीमहावीर जी ट्रस्ट ने भी मेले में धार्मिक परंपराएं केवल औपचारिकता के तौर पर निभाने का निर्णय लिया है। अजमेर स्थित ख्वाजा साहब की दरगाह में जायरीनों की स्क्री¨नग शुरू की गई है। नाथद्वारा स्थित 337 साल पुराने श्रीनाथजी मंदिर को भी दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया। श्रीनाथ मंदिर के प्रमुख तिलकायत राकेश गोस्वामी ने बताया कि 31 मार्च तक श्रीजी, प्रियाजी, मदनमोहन मंदिर व मंदिर मंडल के अधीनस्थ सभी धार्मिक स्थल श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं हिमाचल सरकार ने भी पारिवारिक समारोहों पर रोक लगा दी है। प्रदेश में स्थित सभी शक्तिपीठों के कपाट भी अगले आदेश तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।