Loading...
अभी-अभी:

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया पर कसा शिकंजा

image

Dec 29, 2017

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट में एलिस्टेयर कुक के रिकॉर्ड दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 164 रन की बढ़त के साथ मैच पर शिकंजा कस दिया। इसके जवाब में चौथे दिन वर्षा के कारण खेल रोके जाने तक दो विकेट पर 103 रन बनाए लिए हैं। कंगारू टीम अभी भी मेहमान टीम से 61 रन पीछे हैं। शृंखला के पहले तीन मैचों में बड़ी पारी खेलने के नाकाम रहे पूर्व कप्तान कुक 409 गेंद में 27 चौकों की मदद से 244 रन बनाकर नाबाद रहे। जिससे इंग्लैंड की पहली पारी 491 रन पर आउट हुई। जेम्स एंडरसन अपना खाता भी नहीं सके। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 327 रन बनाए थे। पैट कमिंस (117 रन पर चार विकेट) ने ब्राड को उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर 40 और कप्तान स्टीवन स्मिथ 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।