Feb 8, 2020
नई दिल्लीः सेना के चंद्रकांत माली ने सीनियर राष्ट्रीय भारोत्तोलन चैंपियनशिप के अंतिम दिन तीन रिकॉर्ड बनाए है। जबकि रेलवे ने दबदबा बरकरार रखते हुए पुरुष और महिला दोनों में ट्रॉफियां अपने नाम कर ली है। वहीं 32 वर्ष के माली ने कुल 330 किग्रा का वजन उठाया और उन्होंने अंकित छोकर (रेलवे) के पिछले रिकॉर्ड से छह किग्रा का सुधार कर लिया। साथ ही स्नैच में 149 किग्रा का वजन उठाया और छोकर के रिकॉर्ड से एक किग्रा बेहतर किया। क्लीन एंड जर्क में भी वह शानदार रहे जिससे उन्होंने पहले ही प्रयास में पूर्व रिकॉर्ड में पांच किग्रा का सुधार करते हुए 181 किग्रा का वजन उठाया है।
मीराबाई चानू बनी सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला भारोत्तोलक
पूर्व विश्व चैंपियन मीराबाई चानू को 865.796 ‘रोबी अंक’ के साथ सर्वश्रेष्ठ सीनियर महिला भारोत्तोलक’ चुना गया है। उन्होंने तीन रिकॉर्ड तोड़ते हुए महिला 49 किग्रा खिताब अपने नाम कर लिया था। यूथ ओलंपिक चैंपियन जेरेमी लालरिनुंगा 658.962 ‘रोबी अंक’ के साथ ‘सर्वश्रेष्ठ सीनियर पुरुष भारोत्तोलक’ चुने गए।