Loading...
अभी-अभी:

क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण का इनामी राशि बढ़ कर हुआ 28 करोड़

image

May 18, 2019

कुछ ही दिनों में क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण बस शुरू होने को है। 30 मई से शुरू होने वाले क्रिकेट के इस बड़े महाकुंभ में 10 अंतरराष्ट्रीय टीमें हिस्सा ले रही हैं। क्रिकेट विश्व कप का 12वां संस्करण इंग्लैंड-वेल्स में इसका आयोजन होने जा रहा है। यह घमासान 46 दिनों तक चलेगा। जहां सभी टीम इस ख़िताब के लिए जोर-आजमाइश करते हुये नजर आयेंगी। वहीं इसे ध्यान में रखते हुए ICC ने भी कमर कस ली है और उसने इस बार इनामी राशि बढ़ा दी है। जानते हैं कि अब मैच के बाद इनाम के रूप में सभी टीमों को कितनी राशि मिलेगी।

ट्रॉफी के साथ-साथ करोड़ों रुपए की इनामी राशि

जानकारी के मुताबिक़, ICC वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम को $4 मिलियन अर्थात् तकरीबन 28 करोड़ रुपए का इनाम मिलेगा। जहां वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम यह राशि अपने साथ ले जाएगी। वहीं दूसरी ओर रनर-अप को मिलेगा $2 मिलियन यानी कि तकरीबन 14 करोड़ रुपए का इनाम। इसके बाद सेमीफाइनल में पहुंचने वाली यानी तीसरे और चौथे स्थान की टीम को मिलेगा $ 800,000 अर्थात् तकरीबन 5.5 करोड़ रुपए का इनाम। आपको साथ ही यह भी बता दें कि इससे पहले 2015 में ICC की इनामी राशि $3.75 मिलियन थी, जिसे इस बार बढ़ाकर $4 मिलियन किया गया है। वर्डकप 2019 के फाइनल की बात की जाए तो 14 जुलाई को ऐतिहासिक लॉर्ड्स के क्रिकेट ग्राउंड में वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। यहां वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ करोड़ों रुपए की इनामी राशि मिलेंगी।