Loading...
अभी-अभी:

कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट की गतिविधियां बंद, सीरीज पर भी स्थगन का संकट मंडराया

image

May 20, 2020

जुलाई में भारतीय टीम को श्रीलंका का दौरा करना था, जहां दोनों राष्ट्रों के बीच सीमित ओवरों की सीरीज प्रस्तावित थी, लेकिन कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट की गतिविधियां बंद हैं। ऐसे में इस सीरीज पर भी स्थगन का संकट मंडरा रहा है। अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि जब विदेश यात्रा से पाबंदी हट जाएगी तब हम कोई फैसला श्रीलंका में होने वाली वनडे व टी20 सीरीज पर ले सकते हैं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे व तीन मैचों की टी20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज के लिए जुलाई में श्रीलंका जाने वाली थी, लेकिन कोविड 19 महामारी के कारण अभी इस पर निर्णय नहीं हुआ है। BCCI के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने रायटर्स से फोन पर बात करते हुए बोला है, "अभी इस दौरे के लिए कुछ भी फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि हम अभी तक आश्वस्त नहीं हैं कि देश में विदेश यात्रा पर लगी पाबंदी कब हटेगी। BCCI ऑफिसर ने बोला है, "इसके बारे में कोई स्पष्टता नहीं है तो हम उसके लिए प्रतीक्षा करेंगे व उसके अनुसार कोई फैसला लेंगे। भले ही श्रीलंका में ज्यादा मुद्दे कोरोना वायरस के नहीं आए हों, लेकिन BCCI ने साफ कर दिया है कि उनके लिए खिलाड़ियों का स्वास्थ्य व सुरक्षा सर्वोपरि हैं यही कारण है कि BCCI द्विपक्षीय सीरीज तो छोड़िए भारतीय प्रीमियर लीग यानी आइपीएल जैसे टूर्नामेंट को लेकर भी असमंजस में हैं
 
भारत में 31 मई तक के लिए फिर से लॉकडाउन कर दिया गयां केन्द्र सरकार ने स्टेडियम व स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स खोलने की इजाजत जरूर दी है, लेकिन दर्शकों को स्टेडियम में आने की अनुमति नहीं हैं ऐसे में खिलाड़ी प्रैक्टिस कर सकते हैं, लेकिन मैचों का आयोजन हाल वैसे में हिंदुस्तान में नहीं होगा, क्योंकि यहां कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या एक लाख के पार कर गई है, जो कि बहुत चौंकाने वाले आंकड़े हैंं