Loading...
अभी-अभी:

IPL 2024: आज विशाखापत्तनम में DC से भिड़ेगी CSK की नजरें जीत की हैट्रिक पर

image

Mar 31, 2024

CSK बनाम DC: IPL 2024 का 13वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच मुकाबला विशाखापत्तनम(Visakhapatnam) में शाम 7:30 बजे शुरू होगा. ऋतुराज गायकवाड़(Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई में चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings)  जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से मैदान में उतरेगी. वहीं ऋषभ पंत(Rishabh Pant) की दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) को सीजन की पहली जीत की तलाश है. अब तक चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings)  ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर        Royal Challengers Bangalore) और गुजरात टाइटंस(Gujarat Titans)को हराया है। जबकि दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals)  को पंजाब किंग्स(punjab kings) और राजस्थान के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर दिल्ली कैपिटल्स(Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) के आमने-सामने के रिकॉर्ड की बात करें तो यहां CSK का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। ये दोनों टीमें IPL में 29 बार आमने-सामने हुई हैं. इन 29 मैचों में से 19 बार चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने जीत हासिल की है. जबकि दिल्ली(Delhi Capitals) को सिर्फ 10 बार जीत मिली है.

CSK और DCके बीच यह मैच विशाखापत्तनम (Visakhapatnam) में खेला जाएगा. विशाखापत्तनम की पिच पर खूब रन बनते हैं. फैंस को बैटिंग एक्शन देखने को मिलेगा. छक्कों और चौकों की बारिश हो सकती है. इस स्टेडियम में अब तक कुल 10 T20I मैच खेले जा चुके हैं. इस मैदान पर टीमों को लक्ष्य का पीछा करना पसंद है। टॉस जीतने वाला कप्तान गेंदबाजी करना चाहेगा.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, महीश थिकशाना, तुषार देशपांडे

दिल्ली कैपिटल्स

ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ट्रिस्टियन स्टब्स, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, एनरिक नॉर्टजे

Report By:
Author
ASHI SHARMA