Loading...
अभी-अभी:

भारत ने आयरलैंड को 143 रन से रौंदा, दर्ज की सबसे बड़ी जीत

image

Jun 30, 2018

सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के 70 और सुरेश रैना के 69 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से भारतीय टीम ने आयरलैंड को दूसरे और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय में शुक्रवार को 143 रन से हराकर श्रृंखला 2-0 से अपने नाम कर ली भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट पर 213 रन बनाने के बाद मैन ऑफ द सीरिज युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव के तीन-तीन विकेट के बूते आयरलैंड की पारी को 12.3 ओवर में 70 रन पर समेट दिया इस प्रारूप में इतने अधिक रनों के अंतर से यह भारत की सबसे बड़ी जीत है इससे पहले भारत ने 2017 में श्रीलंका को कटक में 93 रन से करारी शिकस्त दी थी।

मैन ऑफ द मैच राहुल और रैना के बीच 106 रनों की साझेदारी हुई वहीं, हार्दिक पंड्या ने आखिरी ओवरों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया पंड्या ने नौ गेंद पर चार छक्के और एक चौका की मदद से नाबाद 31 रन बनाये उमेश यादव (19 रन पर दो विकेट) ने आयरलैंड की पारी की दूसरी ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज पाल स्टारलिंग को रैना के हाथों कैच कराया।

स्टारलिंग खाता भी नहीं खोल सके तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये विलियम पोटरफिल्ड (14) ने उमेश के दूसरे ओवर का स्वागत चौका से करने के बाद तीसरी गेंद पर छक्का भी लगाया, लेकिन अगली ही गेंद पर वह बोल्ड हो गया गौरतलब है कि भारतीय टीम ने अपनी बेंच स्ट्रेथ को परखने के लिए इस मैच में चार बदलाव किये थे सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और महेन्द्र सिंह धोनी की जगह आईपीएल में शानदार फार्म में रहे राहुल और दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जगह उमेश और कौल को टीम में शामिल किया गया।