Jun 9, 2018
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों एशिया कप में अपने हुनर का जलवा बिखेर रही हैं वह लगातार शानदार प्रदर्शन से विपक्षी टीमों पर भारी पड़ रही हैं आज खेले गए मुकाबले में उसने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को करारी पटखनी देते हुए एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया हैं इस मुकाबले में भारतीय टीम के सामने पाकिस्तान पूरी तरह कमजोर नजर आई और वह भारतीय टीम के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में केवल 72 रन ही बना सकी।
पाकिस्तान ने इस दौरान अपने 7 विकेट खोए जवाब में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को धूल चटाते हुए एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली पाकिस्तान से मिले केवल 73 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 23 गेंदें शेष रहते मात्र 16.1 ओवर में 75 रन बनाकर हासिल कर लिया इस दौरान भारतीय महिला टीम ने अपने 3 विकेट खोए।
आज खेले गए मुकाबले से पहले भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें एशिया कप की अंक तालिका में छह-छह अंक के साथ पहले दो स्थान पर काबिज थी भारत की ओर से स्मृति ने 38 रनों की पारी खेली जबकि कप्तान हरमनप्रीत ने 34 रनों का योगदान दिया बता दे कि भारतीय टीम के दमदार प्रदर्शन के तहत उसे एशिया कप की ख़िताबी जंग का प्रबल दावेदार माना जा रह हैं।







