Loading...
अभी-अभी:

जूनियर गोल्फर आदिल बेदी ने पहले दिन ही दिखाया अपना जलवा

image

Aug 1, 2018

लुइस फिलिप गोल्फ कप में चंडीगढ़ के जूनियर गोल्फर आदिल बेदी ने अच्छी शुरुआत की है उन्होने इवन पार के साथ आगाज करते हुए जॉइंट-28वां स्थान हासिल किया 2001 मे चंडीगढ़ मे जन्मे आदिल ने चार वर्ष की उम्र से ही गोल्फ खेलना शुरू कर दिया था वे अब तक दुनियाभर मे 100 से ज्यादा नेशनल गोल्फ टूर्नामेंट्स जीत चुके है।

आदिल का फ्रंट नाइन में गेम नहीं रहा अच्छा

इसी टूर्नामेंट मे भारतीय गोल्फर उद्यम माने और पूर्व पीजीए टूर प्लेयर मिगुअल कारबालो ने सभी को अपनी फॉर्म साबित की दोनों ने 63-63 का कार्ड खेलते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया हालांकि बेंगलुरू में एक दिन पहले हुई बारिश के बाद कोर्स पर खेलना मुश्किल हो गया था और आदिल का फ्रंट नाइन में गेम अच्छा नहीं रहा।

गोल्फर उद्यम माने ने भी अच्छी शुरुआत की

फ्रंट नाइन में उनके पास 38 अंक रहे सेकंड नाइन में आदिल ने कमबैक किया उन्होंने पहले होल पर पारी खेलने के बाद लगातार तीन बर्डी लगाई 11वें होल के बाद 12वें और 13वें होल पर भी बेदी को बर्डी मिली अंतिम पांच होल पर उन्होंने गलती नहीं की और 32 अंक हासिल करते हुए दिन का अंत 70 के कार्ड के साथ किया पीजीटीआई टूर पर कई खिताब जीत चुके गुजराती गोल्फर उद्यम माने ने भी अच्छी शुरुआत की पहले दिन लीड लेने के बाद माने ने कहा कि मैं लीड लेने में सफल रहा लेकिन कोर्स पर खेलना आसान नहीं था मैं टॉप पर पहुंचकर अच्छा महसूस कर रहा हूं और अभी मुझे आने वाले दिनों में भी अच्छा करना होगा।