Loading...
अभी-अभी:

कोलकाता पर जीत हासिल करने उतरेगी मुंबई

image

May 5, 2018

मुंबई इंडियंस की टीम अब इंडियन प्रीमियर लीग में वापसी की राह पर लौटी है और अगर उसे अगले दौर में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखना है तो रविवार को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ कड़ी परीक्षा में अव्वल आना होगा।

चैम्पियन टीम किंग्स इलेवन पंजाब पर तनावपूर्ण मैच में जीत दर्ज कर वापसी करती दिख रही है हालांकि उनकी प्ले ऑफ की उम्मीद अब भी अधर में लटकी है क्योंकि बीते कुछ हफ्ते में उसे उलटफेर का सामना करना पड़ा इंदौर में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ क्रुणाल पांड्या और रोहित शर्मा के बीच 21 गेंद में 56 रन की पारी अब बीती बात है और अब मुंबई को वानखेड़े स्टेडियम में केकेआर को शिकस्त देनी होगी।

मुंबई की टीम नौ मैचों में से तीन में जीत से पांचवें स्थान पर जबकि केकेआर तीसरे स्थान पर काबिज है। मेजबान को प्ले ऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बचे हुए सभी पांचों मैच में फतह हासिल करनी होगी मुंबई ने चार घरेलू मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल की है।

सूर्यकुमार यादव (340 रन) शानदार फार्म में हैं और लगातार रन जुटा रहे हैं लेकिन उनके सलामी जोड़दार एविन लुईस ने निराश किया है जिससे मेजबान टीम को अपनी सलामी जोड़ी पर दोबारा ध्यान देने की जरूरत है।

हालांकि कप्तान रोहित शर्मा का रन जुटाना उनके लिए अच्छी बात है विकेटकीपर ईशान किशन, जेपी डुमिनी, हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल ने पंजाब के खिलाफ अच्छा योगदान किया वहीं खराब फार्म में चल रहे कीरोन पोलार्ड के फिर से बेंच पर बैठने की उम्मीद है, जिनकी जगह बेन कटिंग को उतारा जाएगा मुंबई को डेथ ओवर में अपनी गेंदबाजी पर ध्यान देने की जरूरत है अगर केकेआर के मजबूत बल्लेबाजी लाइन अप को रन जुटाने से रोकना है तो जसप्रीत बुमराह, कटिंग, युवा लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय और न्यूजीलैंड के मिशेल मैकलेनाघन को अपनी भूमिका अच्छी तरह निभाने की जरूरत है।

वहीं केकेआर के कप्तान दिनेश कार्तिकशानदार तरीके से कप्तानी कर रह हैं चेन्नई सुपर किंग्स पर छह विकेट की शानदार जीत के बाद केकेआर की टीम तीसरे स्थान पर पहुंच गई और लगातार तीसरी जीत से उसकी अगले दौर में क्वालीफाई करने की उम्मीद को भी बल मिलेगा कार्तिक ने नौ मैचों में 280 रन बनाए हैं, लेकिन वह अब भी सर्वाधिक रन जुटाने वाले शीर्ष 10 खिलाडिय़ों की सूची से बाहर हैं उनके बाद क्रिस लिन ने 260 और आंद्रे रसेल ने 207 रन बनाए हैं। शीर्ष में सुनील नारायण और निचले क्रम में युवा शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन से केकेआर का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत है केवल उप कप्तान रोबिन उथप्पा अपनी काबिलियत के मुताबिक नहीं खेल पाए हैं।

केकेआर की टीम में नारायण, पीयूष चावला और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के रूप में तीन बेहतरीन स्पिनर मौजूद हैं अगर नीतिश राणा पीठ के दर्द के बाद वापसी करते हैं तो उनके आक्रमण में विभिन्नता आ जाएगी वहीं तेज गेंदबाज टाम कुर्रान, अनुभवी मिशेल जॉनसन और शिवम मावी को अच्छा करने की जरूरत है।