Loading...
अभी-अभी:

विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में आगे रहेंगे : ग्रीम स्मिथ

image

Nov 3, 2018

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा है कि विराट कोहली सुपरस्टार है जो टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में आगे रहेंगे, इसी साल भारतीय कप्तान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए है दरअसल, स्मिथ जगमोहन डालमिया सालाना कांक्लेव में शुक्रवार को एक बैठक में शामिल थे, इस दौरान उन्होंने कहा कि, ‘विश्व क्रिकेट को सुपरस्टार्स की जरूरत है।

स्मिथ ने की विराट की तारीफ

उन्होंने कहा कि विश्व क्रिकेट में सुपरस्टार्स का अभाव है, उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि विराट कोहली वो सुपरस्टार है, उन्हें टेस्ट क्रिकेट पसंद है और वे अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि वह ऐसे देश में टेस्ट क्रिकेट को प्रासंगिक बनाए हुए हैं जहां के लोग आइपीएल और टी-20 को देखना ज्यादा पसंद करते है स्मिथ का मानना है कि विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखने में सफल रहेंगे।

10000 रन पूरे कर सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ बने विराट

भारतीय कप्तान कोहली के लिए यह साल शानदार रहा है, उन्होंने सबसे कम मैचों में वनडे क्रिकेट में 10000 रन पूरे किए और दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ों में शीर्ष पर कायम हैं स्मिथ ने कहा कि जब तक विराट एक आइकन और सुपरस्टार की तरह टेस्ट क्रिकेट को आगे ले जाते रहेंगे, हम सभी के पास खेल की प्रासंगिकता बनाए रखने का मौका होगा।