Loading...
अभी-अभी:

जो नेत्री अपने घर को नहीं संभाल पा रही है वो राज्य क्या संभालेगी : भूपेश बघेल

image

Nov 3, 2018

चंद्रकांत देवांगन - आखिरकार भाजपा की राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडेय के घर से  बगावत का झंडा बुलंद हो ही गया सरोज की भाभी चारुलता पाण्डेय ने आज वैशाली नगर से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान कर दिया इसी बीच पीसीसी चीफ भूपेश बघेल का बयान भी आ गया भूपेश ने सरोज पांडेय पर निशाना साधते हुए कहा कि जो नेत्री अपने घर को नही सम्भाल पा रही है वो राज्य क्या संभालेगी सरोज को पहले अपने घर को देखना चाहिए बाद में कोंग्रेस पार्टी को।

गौरतलब है कि कल सरोज पांडे भाजपा की नामांकन रैली में शामिल हुई थी उस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस अपने अलाकमान से झगड़ रही है कांग्रेस अपने परिवार की लड़ाई में उलझी हुई है उसी तारतम्य में भुपेश बघेल का यह बयान आया है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के आखरी दिन आज दोपहर रास्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय की भाभी चारुलता पांडेय अपने समर्थकों के साथ आज कलेक्टरेट पहुँची और नामंकन भर अपनी मंशा जता दी।

चारुलता का कहना है कि भाजपा कांग्रेस महिलाओं का सम्मान करने में अक्षम है राष्ट्रीय पार्टियों पर चारुलता जमकर बरसी तो चारु ने कहा कि महिलाएं अपनी पीड़ा नही पहुचा पाती है जनप्रतिनिधियों तक भाजपा ने रमशीला का सम्मान नही किया तो कांग्रेस ने प्रतिमा चंद्राकर की टिकट काट दी है आपको बता दे कि वैशाली नगर से बीजेपी ने विद्या रत्न भसीन को अपना प्रत्याशी बनाया है।