Loading...
अभी-अभी:

IPL सीजन-12 का कल होगा आगाज़, क्रिकेट प्रेमियों का महाकुंभ

image

Mar 22, 2019

क्रिकेट प्रेमियों के लिए कल का दिन खास होने जा रहा है क्योंकि कल हो रही है IPL सीजन-12 की शुरूआत। 23 मार्च को शुरू होने वाले इस IPL सीजन-12 में सभी टीमों और उनके खिलाड़ियों को लेकर चर्चा का बाजार गर्म हो चुका है। सभी की नज़र IPL सीजन-12 की ट्राफी पर है, हर कोई जीतना चाहता है।

IPL 2019 में ओपनर बल्लेबाज होंगे महेंद्र सिंह धौनी

आईपीएल सीजन 12 शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं बचा है। आईपीएल सीजन 12 का पहला मैच महेंद्र सिंह धौनी की चेन्नई सुपर किंग्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच 23 मार्च को यानी कि कल खेला जाएगा। वहीं, दूसरी तरफ विराट कोहली की नज़र भी इस बार खिताब पर होगी। शनिवार को एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में दोनों के बीच आईपीएल का पहला मैच खेला जाना है। पिछले कई वर्षों से चेपॉक धौनी के लिए भाग्यशाली मैदान रहा है। इस स्टेडियम में रन बनाने के मामले में धौनी दूसरे नंबर पर है जबकि उन्हीं की टीम के सुरेश रैना पहले नंबर पर हैं। वहीं, मेहमान टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खराब बात यह भी है कि धौनी का उनके खिलाफ शानदार रिकॉर्ड रहा है। आरसीबी के खिलाफ धौनी ने 710 रन बनाए हैं, जो गौतम गंभीर, सुरेश रैना और रोहित शर्मा से बेहतर हैं।

डांस और मस्ती के साथ चीयरलीडर्स की तैयारी जोरों पर

दूसरी तरफ हर साल जब भी आईपीएल आता है तो अपने साथ कई रंग लेकर आता है। जैसे विदेशी खिलाड़ियों का देसी रंग में घुलना, स्टेडियम में क्रिकेट के शोर में चीयरलीडर्स का ग्लैमर मिलना, या फिर घरेलू क्रिकेट खेल रहे खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की जर्सी पहनने का ख्वाब देखना। आईपीएल में अपने प्रदर्शन के बूते अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय टीम में जगह पाने की कई खिलाड़ियों की कहानी आप सुनते-पढ़ते रहते हैं। खिलाड़ियों के साथ-साथ डांस और मस्ती से आईपी एल को सुपरहिट बनाने वाली चीयरलीडर्स ने भी जम कर तैयारी कर ली है। दर्शकों का हौसला तो बुलंद रहेगा ही।