Loading...
अभी-अभी:

आजम खान ने निर्वाचन आयोग से राहुल गांधी को भी सजा देने की मांग की

image

May 4, 2019

लोकसभा चुनाव-2019 में आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रकरण में आधा दर्जन से ज्यादा नोटिस और दो बार बैन झेलने वाले आजम खान ने निर्वाचन आयोग से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भी सजा देने की मांग की है। समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता आजम खान रामपुर से भाजपा उम्मीदवार जयाप्रदा के खिलाफ अभद्र भाषा बोलने के मामले में 72 घंटा का बैन झेले हैं। इसके बाद उनके ऊपर लगा 48 घंटा का बैन कल ही समाप्त हुआ है।

आजम खान बोले, एक जैसे मामले में मुझे सजा और राहुल को क्लीन चिट

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खान ने बैन हटते ही चुनाव आयोग पर हमला बोला है। आज़म खान ने कहा कि एक जैसे मामले में मुझे सजा दी गई और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को क्लीन चिट प्रदान की गई। राहुल गांधी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को हत्या का आरोपी करार दिया था, फिर भी उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। रामपुर लोकसभा सीट से गठबंधन उम्मीदवार आजम खान पर विवादित भाषण देने और आचार संहिता का उल्लंघन करने पर चुनाव आयोग ने दो बार प्रतिबंध लगाया था।

सपा नेता और उनके कार्यकर्ता पर हमला करने का है आरोप

आजम खान ने जिला प्रशासन पर हमला बोलते हुए कहा है कि रामपुर में डीएम और एसपी के वाहनों में हैकिंग मशीन है। उधर, शहर के मोहल्ला टंकी, नंबर पांच घेर मीरबाज खां जेल रोड के रहने वाले आरिफ रजा खां ने एसपी को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि 1 मई की रात सपा नेता आजम खान ने उनके खिलाफ भीड़ को भड़काने की कोशिश की थी। इससे पहले भी सपा नेता और उनके कार्यकर्ता मेरे घर पर हमला कर चुके हैं। इसकी रिपोर्ट भी गंज थाने में दर्ज है, जिसमें पुलिस ने आरोपपत्र भी लगा दिया था। उन्होंने अब वापस सपा नेता और उनके समर्थकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।