Mar 26, 2020
उत्तराखण्ड में कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्घाओं को सरकार जीवन बीमा की सुविधा देगी। इसके अलावा अन्य कई सुविधाएं देने पर भी विचार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह घोषणा की है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हर हाल में जीतना है। यह सरकार की प्रतिबद्घता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस से निबटने के लिए स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक व अन्य कार्मिक, स्थानीय निकायों के पर्यावरण मित्र, वाहनों के चालक, पुलिसकर्मी, मीडियाकर्मी समेत सरकारी-गैर सरकारी क्षेत्र के लोग पूरी संजीदगी से जुटे हैं। इन सभी का जीवन बीमा होगा। उन्होंने बताया कि वह चाहे सरकारी कर्मचारी हों, संविदाकर्मी हों या आउटसोर्स अथवा अन्य, सभी इससे आच्छादित होंगे। कोरोना वॉरियर्स को अधिकतम सुविधाएं देने की भी सरकार कोशिश करेगी। सरकार की कोशिश है कि कोरोना वॉरियर्स को अधिक से अधिक सुविधाएं दी जाएं।