Loading...
अभी-अभी:

शादी से लौट रहा परिवार डूबा, कार नदी में फंसी, 6 की मौत, 4 लापता

image

Aug 11, 2024

Accident in Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में आज (11 अगस्त) बड़ा हादसा हो गया है. पंजाब-हिमाचल बॉर्डर पर एक ही परिवार के 11 लोगों को लेकर जा रही इनोवा कार जेजो नदी के तेज बहाव में फंस गई. हादसे में छह शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि एक बच्चे को बचा लिया गया है। चार लोग अभी भी लापता हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, परिवार एक शादी में शामिल होने के लिए पंजाब गया था। लेकिन लौटते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया.

रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ शुरू

खबरों के मुताबिक कार में सवार परिवार ऊना के देहलां गांव का रहने वाला था। जो पंजाब के माहिलपुर में एक शादी से घर लौट रहा था। इसी दौरान पंजाब-हिमाचल सीमा पर जेजो नदी के तेज बहाव में उनकी कार बह गई. घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े.

स्थानीय लोगों की मदद से प्रशासनिक टीम ने एक के बाद एक छह शव बरामद किये. लेकिन चार अन्य अभी भी लापता हैं. उन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. हादसे के वक्त कार में 11 लोग सवार थे.

हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन

हिमाचल प्रदेश में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है जिसके चलते प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़ की घटनाएं हो रही है। बता दें कि प्रदेश की 280 से अधिक सड़कें बंद कर दी गई हैं। उधर, मंडी, शिमला और कुल्लू जैसे जिलों में 31 जुलाई को आई बाढ़ में लापता हुए करीब 30 लोगों की तलाश के लिए बचाव अभियान जारी है, लेकिन अभी तक कोई बड़ी सफलता नहीं मिल पाई है। अब तक 28 शव मिल चुके हैं.

Report By:
Author
ASHI SHARMA