Loading...
अभी-अभी:

लॉकडाउन के कारण हजारों देशी और विदेशी पर्यटक फंसे, वापस नहीं लौट पा रहे पर्यटक

image

Mar 25, 2020

उत्तराखंडः उत्तराखंड में लॉकडाउन के कारण हजारों देशी और विदेशी पर्यटक बुरी तरह फंसे गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंद होने के कारण पर्यटक वापस नहीं लौट पा रहे हैं। इसके साथ ही हरिद्वार में करीब दो हजार गुजराती पर्यटक और पौड़ी जनपद के अंतर्गत स्वर्ग आश्रम और उसके आसपास के क्षेत्रों में 1200 विदेशी पर्यटक फंसे हैं। इसके साथ ही कोरोना वायरस को रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने 31 मार्च तक प्रदेश में लॉकडाउन घोषित किया है। वहीं इस दौरान कुछ आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर बाकी किसी भी व्यक्ति के एक शहर से दूसरे शहर जाने पर रोक है।

होटलों में रुके पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार करने का सरकार का निर्देश

इसके साथ ही लॉकडाउन के दौरान न तो बाहर से कोई व्यक्ति प्रदेश में आ सकता है और न ही प्रदेश के भीतर एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में आवाजाही कर सकता है। वहीं विदेशी और देशी पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके लिए सरकार ने निर्देश दिए कि पहले से होटलों में रुके पर्यटकों को जबरन न हटाया और उनके साथ अच्छा व्यवहार करें। आपकी जानकारी के लिए बता दें की उत्तराखंड समेत देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है। वहीं प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर करीब चार हजार से अधिक देशी व विदेशी पर्यटक हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रदेश में रहने दिया जाएगा। पर्यटकों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जा सकती है। विदेशी पर्यटकों से अपील की गई कि वे अपने दूतावासों से संपर्क करें।