Apr 8, 2020
इंसानों के बाद वन्य जीवों में भी कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के बाद प्राणि उद्यान बेहद अलर्ट हो गए हैं। न्यूयॉर्क में एक प्राणि उद्यान में कोरोना के लक्षण पाये जाने के बाद केन्द्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण (सीजेडए) ने देशभर के प्राणि उद्यानों को लेकर गाइडलाइन जारी की है। इस पर लखनऊ प्राणि उद्यान प्रशासन भी अमल कर रहा है। वायरस को लेकर यहां एहतियात बरतने के साथ क्वारंटाइन वार्ड भी बना दिया गया है।
प्राणि उद्यान के निदेशक राजेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार को बताया कि लखनऊ चिड़ियाघर के केवल 50 प्रतिशत कर्मचारी काम कर रहे हैं और वे स्वच्छता के उच्च मानकों को बनाए हुए हैं। वन्यजीवों के बाड़े में जाने से पहले कर्मचारियों को खुद को सेनिटाइज करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्राणि उद्यान में स्वच्छता के उच्च मानकों का पालन किया जा रहा है। लॉकडाउन के पहले से ही जानवरों को भोजन प्रदान करने से पहले विसंक्रमित किया जा रहा है। बाड़ों के बाहर भी सेनिटाइजेशन की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही यदि आवश्यकता पड़ी तो वन्य जीवों में कोविड-19 के संक्रमण के मद्देनजर प्राणि उद्यान परिसर में क्वारंटाइन वार्ड भी बनाया गया है।
गौरतलब है कि अमेरिका में न्यूयॉर्क के एक चिड़ियाघर में एक बाघ के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद सीजेडए ने देश के सभी चिड़ियाघरों से हाई अलर्ट पर रहने और संदिग्ध मामलों में नमूने लेने के लिए कहा है। केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण की ओर से जारी एडवाइजरी में चिड़ियाघरों को उच्च सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। बिल्लियों, गंधबिलाव और बंदरों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा गया है।सीजेडए की ओर से लिखे पत्र में कहा गया है कि अमेरिका के कृषि विभाग की राष्ट्रीय पशु चिकित्सा सेवा ने न्यूयॉर्क के ब्रोन्क्स चिड़ियाघर में एक बाघ के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि की है। इसलिए देश के सभी चिड़ियाघरों को सलाह दी जाती है कि वह सतर्क रहें और सीसीटीवी के जरिए जानवरों के किसी भी असामान्य व्यवहार या लक्षण का पता लगाने के लिए हर पल नजर रखें। प्राधिकरण ने कहा कि स्तनपायी जीव खासतौर पर बिल्लियों, गंधबिलाव और बंदरों पर सतर्कता से निगरानी करने और संदिग्ध मामलों के नमूने पाक्षिक रूप से कोविड-19 की जांच के लिए तय किए गए पशु स्वास्थ्य संस्थानों में भेजे जाने की जरूरत है।